युवाओं के कौशल की सुगंध को महसूस करना सीखें
Published: Jul 14, 2023 09:06:31 pm
- विश्व युवा कौशल दिवस: 15 जुलाई
- युवा पीढ़ी का जज्बा और जीवट रच रहा इतिहास, रचनाशीलता को देनी होगी रवानी
- आइआइटी और आइआइएम ही नहीं, आइआइआइटी के युवा छात्र भी अपने कौशल से मीडिया की ‘सुर्खियां’ बटोर रहे हैं। विश्व की प्रतिष्ठित कंपनियां उनके सामथ्र्य को सराह रही हैं।


युवाओं के कौशल की सुगंध को महसूस करना सीखें
अजहर हाशमी
कवि, साहित्यकार और स्तम्भकार
.............................................. दौर कोई भी हो, युवा पीढ़ी ने अपने जोर से दौर बदला है। कला का क्षेत्र हो या विज्ञान का, क्रीड़ा का क्षेत्र हो या ध्यान का। युवा पीढ़ी ने साहस की स्याही और कर्म की कलम से उपलब्धियों की इबारत लिखी है। यद्यपि हर युग में युवा पीढ़ी के सामने प्रश्नों के पर्वत खड़े किए गए हैं तथापि अपनी प्रतिभा, कौशल और पुरुषार्थ से युवाओं ने ये पर्वत लांघकर निंदकों को निरुत्तर कर दिया है। इसमें कोई संदेह नहीं कि जब युवाओं को योग्यता होने के बावजूद औचित्य नहीं मिलता, प्रतिभा और कौशल के बावजूद प्रतिसाद प्राप्त नहीं होता, परिश्रम के बावजूद पुरस्कार नसीब नहीं होता यानी जब पैसा और पॉवर जीत जाते हैं तथा काबिलियत और कर्मठता हार जाते हैं तब युवा पीढ़ी अवसादग्रस्त हो जाती है। लेकिन शीघ्र ही नए जोश और जज्बे के साथ वह अवसाद को अंगूठा दिखा देती है।