Travelogue: केन्या सफारी का अभिन्न अंग हैं मसाई जनजाति के गांव
Published: May 23, 2023 10:44:38 pm
केन्या: यादों की डायरी -पार्ट 6
जब हम गांव में पहुंचे तो राजस्थान की ढाणियां याद आईं। गांव के पुरुष पशु चराने गए थे तो महिलाएं हाथ से बनाई गई चीजों का बाजार सजा कर मेहमानों का इंतजार कर रही थीं।


मसाई जनजाति के गांव में हाथ से बनाए गए पारंपरिक आभूषणों के साथ जनजातीय महिला और लेखिका।
तृप्ति पांडेय
पर्यटन व संस्कृति विशेषज्ञ
..................................... भारत से रवाना होने से पहले ही मैंने अपने एजेंट से अपने कार्यक्रम में मसाई गांव को शामिल करने को कहा था। मेरी केन्या की मसाई जनजाति को देखने की चाहत वहां के जानवरों को देखने में रुचि के पैदा होने के बहुत पहले से थी। वैसे तो हम मसाई लोगों के एक दल से नैरोबी के पशु अनाथालय के बाहर मिल चुके थे। वहां हमने उनका डांस देखा था, उनके साथ डांस भी किया था और तस्वीरें भी खिंचवाई थीं, लेकिन उनके गांव जाकर उनसे मिलने की बात अलग थी।