Patrika Opinion: घरेलू चुनौतियों से घिरे जनरल मुनीर के पैंतरे
Published: Dec 04, 2022 10:48:21 pm
भारत को पाकिस्तानी फौज की गतिविधियों पर पहले से ज्यादा नजर रखने की जरूरत है। घरेलू मोर्चे पर हताश वहां की फौज भारत की सुरक्षा के लिए खतरे खड़े कर सकती है।


Pakistan General Asim Munir
पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर कट्टर भारत विरोधी हैं, यह सभी जानते हैं। तीन साल पहले जब वह आइएसआइ प्रमुख थे, भारत में पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था। भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था। अब पद संभालते ही जनरल मुनीर ने भारत को ‘मुंहतोड़ जवाब’ देने की बात कही है। सेना प्रमुख बनने के बाद पहली बार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और गिलगित-बालटिस्तान दौरे पर पहुंचे जनरल मुनीर ने कहा कि अगर उनके देश पर हमला हुआ तो पाकिस्तानी सेना न सिर्फ अपनी जमीन की एक-एक इंच की हिफाजत करेगी, बल्कि युद्ध के लिए भी तैयार है। उनकी यह प्रतिक्रिया भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारत के नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के हालिया बयानों को लेकर आई है। राजनाथ सिंह ने कहा था कि गिलगित-बालटिस्तान भारत का हिस्सा है, जबकि उपेंद्र द्विवेदी का कहना था कि पीओके को भारत में मिलाने के लिए सेना को सरकार के आदेश का इंतजार है।