नवदुर्गा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत और कर्म का संदेश भी
Published: Sep 26, 2022 10:45:52 pm
नवरात्र: मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा का उत्सव


नवरात्र: मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा का उत्सव
अजहर हाशमी
प्रसिद्ध कवि और गीतकार
.................................... नवरात्र की प्रासंगिकता स्वयंसिद्ध है। क्या हैं नवरात्र? मां दुर्गा अर्थात् शक्ति के प्रवाह में भक्ति का निर्वाह है नवरात्र। अविश्वास के अंत और विश्वास के वसंत का नाम है नवदुर्गा। पवित्रता की परात में साधना की सौगात हैं नवरात्र। सच्चे भक्त की नवदुर्गा से सीधी बात हैं नवरात्र। पावनता का पर्याय हैं नवरात्र। अध्यात्म का अध्याय हैं नवरात्र। मातृशक्ति नवदुर्गा के देवीकवच (दुर्गा सप्तशती) में नौ रूप बताए गए हैं द्ग शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघण्टा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री। ये सब सौम्य स्वरूप हैं।