scriptNeed for 100 cashless treatment | Patrika Opinion: सौ फीसदी कैशलेस इलाज की जरूरत | Patrika News

Patrika Opinion: सौ फीसदी कैशलेस इलाज की जरूरत

Published: Sep 08, 2023 10:16:32 pm

Submitted by:

Nitin Kumar

इरडा का खुद का अध्ययन और निष्कर्ष है कि कैशलेस इलाज के अधिकांश मामलों में भी दस से बीस प्रतिशत भुगतान की कटौती किसी न किसी स्तर पर कर ही दी जाती है। इसका भार भी अंतत: बीमाकर्ता के सिर पर ही आता है। सौ फीसदी कैशलेस इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित होने से ये सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

Patrika Opinion: सौ फीसदी कैशलेस इलाज की जरूरत
Patrika Opinion: सौ फीसदी कैशलेस इलाज की जरूरत
स्वास्थ्य बीमा करवाने वाले सभी लोगों को अस्पतालों में 100 फीसदी कैशलेस इलाज उपलब्ध करवाने के लिए बीमा नियामक संस्था इरडा की ओर से की जा रही मशक्कत आज देश की बड़ी जरूरत है। सौ फीसदी कैशलेस नहीं होने के कारण बीमा होने के बावजूद कभी दवाइयों, कभी कुछ चिकित्सा सामग्री तो कभी किसी अन्य मद में खर्च का काफी बोझ बीमाकर्ता के सिर पड़ता है। चूंकि इलाज निरंतर महंगा होता जा रहा है, तो बीमाकर्ताओं को बीमे के बावजूद खुद की जेब से उतना ही ज्यादा पैसा निकालना पड़ रहा है। कई बार तो यह राशि इतनी ज्यादा हो जाती है कि बीमे का औचित्य ही नहीं रहता। ऐसे में बीमाकर्ता खुद को ठगा हुआ महसूस करता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.