scriptNeed to focus on development in Naxal areas | Patrika Opinion: नक्सल क्षेत्रों में विकास पर ध्यान देने की जरूरत | Patrika News

Patrika Opinion: नक्सल क्षेत्रों में विकास पर ध्यान देने की जरूरत

Published: Oct 10, 2023 11:20:16 pm

Submitted by:

Nitin Kumar

हिंसक घटनाओं में 2010 के मुकाबले 2022 में 77 प्रतिशत की कमी आई है। अगर नक्सल समस्या की मौजूदा स्थिति को देखें तो लगता यही है कि इसे खत्म करने की दिशा में सरकारों के प्रयासों को आशातीत सफलता मिली है।

Patrika Opinion: नक्सल क्षेत्रों में विकास पर ध्यान देने की जरूरत
Patrika Opinion: नक्सल क्षेत्रों में विकास पर ध्यान देने की जरूरत
केंद्र व राज्यों की सरकारों के साझा प्रयासों और लोगों की जागरूकता के कारण नक्सल समस्या कम हुई है। संभवत: इसी को आधार बनाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही समीक्षा बैठक में भरोसा जताया कि दो वर्ष में देश से नक्सल समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। उनका दावा है कि चार दशक में 2022 के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा और उससे जुड़ी मौतें सबसे कम हुई हैं। हिंसक घटनाओं में 2010 के मुकाबले 2022 में 77 प्रतिशत की कमी आई है। अगर नक्सल समस्या की मौजूदा स्थिति को देखें तो लगता यही है कि इसे खत्म करने की दिशा में सरकारों के प्रयासों को आशातीत सफलता मिली है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.