scriptNo less guilty are the students who are victims of herdship | Patrika Opinion: कम दोषी नहीं भेड़चाल के शिकार छात्र भी | Patrika News

Patrika Opinion: कम दोषी नहीं भेड़चाल के शिकार छात्र भी

Published: Mar 16, 2023 10:19:15 pm

Submitted by:

Patrika Desk

कार्यालय, ऑनलाइन पोर्टल और सोशल मीडिया पर उपस्थिति देख सामान्य व्यक्ति तो ऐसी फर्जी फर्मों को लेकर धोखा खा सकता है, पर ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति निगरानी तंत्र की लापरवाही मानी जाए या मिलीभगत?

Patrika Opinion: कम दोषी नहीं भेड़चाल के शिकार छात्र भी
Patrika Opinion: कम दोषी नहीं भेड़चाल के शिकार छात्र भी
विदेशों में पढ़ाई और नौकरी के लिए दिन-प्रतिदिन बढ़ता रुझान शिक्षा माफिया को रोज नए-नए अवसर प्रदान कर रहा है। कनाडा से 700 भारतीय विद्यार्थियों को वापस भेजने की कार्रवाई इसी कड़ी का परिणाम है। ये ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्हें कनाडा जाने के बाद पता चला कि विश्वविद्यालयों में नामांकन का जो ऑफर लेटर उन्हें थमाया गया था, वह फर्जी था। कनाडा बॉर्डर सिक्योरिटी एजेंसी की जांच के बाद जब इसका खुलासा हुआ तो इन विद्यार्थियों के पैरों तले से जमीन खिसक गई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.