scriptNo reduction in road accidents despite increasing the fine | आपकी बात, जुर्माना बढ़ाने के बावजूद सड़क हादसों में कमी क्यों नहीं आ रही? | Patrika News

आपकी बात, जुर्माना बढ़ाने के बावजूद सड़क हादसों में कमी क्यों नहीं आ रही?

Published: Jun 08, 2023 05:32:31 pm

Submitted by:

Patrika Desk

पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

आपकी बात, जुर्माना बढ़ाने के बावजूद सड़क हादसों में कमी क्यों नहीं आ रही?
आपकी बात, जुर्माना बढ़ाने के बावजूद सड़क हादसों में कमी क्यों नहीं आ रही?
तेज गति से वाहन न चलाएं
जहां तक मुझे लगता है कि हमारे देश में जो सड़कों का विस्तार और विकास हुआ है, हम सभी लोग इसका प्रयोग वाहन की स्पीड बढ़ाने के लिए कर रहे हैं। गंतव्य तक शीघ्र पहुंचने के लिए गाड़ी को तेजी से चलाते हैं। यदि कोई गलती हुई तो जुर्माना देकर छूट जाते हैं, लेकिन कोई हादसा हुआ तो मुश्किल हो जाती है। बेहतर तो यह है कि वाहनों को चालक सही तरीके से अपनी लेन में चलाएं। तेज गति से वाहन चलाना ठीक नहीं है।
-चंद्रशेखर प्रजापत, जोधपुर
...............
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.