आपकी बात, जुर्माना बढ़ाने के बावजूद सड़क हादसों में कमी क्यों नहीं आ रही?
Published: Jun 08, 2023 05:32:31 pm
पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।


आपकी बात, जुर्माना बढ़ाने के बावजूद सड़क हादसों में कमी क्यों नहीं आ रही?
तेज गति से वाहन न चलाएं
जहां तक मुझे लगता है कि हमारे देश में जो सड़कों का विस्तार और विकास हुआ है, हम सभी लोग इसका प्रयोग वाहन की स्पीड बढ़ाने के लिए कर रहे हैं। गंतव्य तक शीघ्र पहुंचने के लिए गाड़ी को तेजी से चलाते हैं। यदि कोई गलती हुई तो जुर्माना देकर छूट जाते हैं, लेकिन कोई हादसा हुआ तो मुश्किल हो जाती है। बेहतर तो यह है कि वाहनों को चालक सही तरीके से अपनी लेन में चलाएं। तेज गति से वाहन चलाना ठीक नहीं है।
-चंद्रशेखर प्रजापत, जोधपुर
...............