Patrika Opinion: हस्तशिल्प उद्योग के लिए खुले संभावनाओं के द्वार
Published: Sep 17, 2023 11:22:02 pm
हस्तशिल्प कारीगरों के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना वरदान साबित होगी, यह उम्मीद की जानी चाहिए। वैसे भी हस्तशिल्प सदियों से भारत की संस्कृति और समाज का अभिन्न अंग रहा है। मशीनों की भीड़ के बीच शहरों से गांव-कस्बों तक हस्तशिल्प का अस्तित्व कायम है।


Patrika Opinion: हस्तशिल्प उद्योग के लिए खुले संभावनाओं के द्वार
मशीनीकरण के दौर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत के जरिए केन्द्र सरकार ने हस्तशिल्प और हाथ से काम करने वाले कारीगरों की सुध ली है। साथ ही ये संकेत भी दिए हैं कि वह देश के सामाजिक-सांस्कृतिक ढांचे को और मजबूत करना चाहती है। आजादी के बाद अब तक हाशिए पर रहे हस्तशिल्प कारीगरों के लिए यह योजना वरदान साबित होगी, यह उम्मीद की जानी चाहिए। वैसे भी हस्तशिल्प सदियों से भारत की संस्कृति और समाज का अभिन्न अंग रहा है। मशीनों की भीड़ के बीच शहरों से गांव-कस्बों तक हस्तशिल्प का अस्तित्व कायम है।