scriptअब प्लेटफार्म दो पर भी टिकट खिड़की की तैयारी | ticket window | Patrika News

अब प्लेटफार्म दो पर भी टिकट खिड़की की तैयारी

locationकरौलीPublished: Sep 01, 2016 05:48:00 pm

Submitted by:

Abhishek ojha

हिण्डौनसिटी. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर भी अब टिकट वितरण खिड़की व प्रतीक्षालय बनेगा। इससे यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी। बुधवार को यहां आए रेलवे अधिकारियों के दल ने स्थानीय निर्माण शाखा के अधिकारियों से प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने को कहा है।

हिण्डौनसिटी. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर भी अब टिकट वितरण खिड़की व प्रतीक्षालय बनेगा। इससे यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी। बुधवार को यहां आए रेलवे अधिकारियों के दल ने स्थानीय निर्माण शाखा के अधिकारियों से प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने को कहा है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार सांसद डॉ. मनोज राजौरिया की अभिसंशा पर आमजन के लिए सुविधाओं में विस्तार के लिए रेलवे अधिकारियों का दल स्टेशन पहुंचा। दल में शामिल सहायक मण्डल वाणिज्यिक प्रबंधक नंदकिशोर मीणा व अन्य ने निर्माण शाखा के अधिकारियों के साथ प्लेटफार्म नम्बर दो का अवलोकन किया। इस दौरान पूर्व में निर्मित केबिन के खाली पड़े होने पर उन्होंने उसमें टिकट बुंकिग खिड़की व प्रतीक्षालय बनाने की बात कही। अधिकारियों ने कहा कि इससे प्लेटफार्म नम्बर दो पर आने वाले यात्री टिकट व ट्रेनों के इंतजार में परेशान नहीं होंगे। इसके अलावा रीको की ओर परिसर में विस्तार, सड़क की चौड़ाई व अन्य सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। इस दौरान दल में एडीईएम विवेक कुमार पटेल, सीपीआई डी.पी. दीक्षित, स्टेशन अधीक्षक त्रिलोक चन्द राजौरा, पीडब्ल्यूआई होवेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे। 
उल्लेखनीय है कि प्लेटफार्म संख्या दो पर आने वाली ट्रेनों में बैठने के लिए यात्रियों को प्लेटफार्म संख्या एक पर ही टिकट लेने आना पड़ता है। वहीं ट्रेन आने के दौरान प्लेटफार्म एक से दो पर जाना पड़ता है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो