Patrika Opinion: अवसर देने होंगे, हद में रहने की नसीहत नहीं
Published: Feb 28, 2023 10:47:28 pm
यह तो मानना होगा कि आज भी कई तरह की बंदिशें महिलाओं को न केवल रोजगार पाने बल्कि उन्हेें सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेने से भी रोक देती हैं।


Patrika Opinion: अवसर देने होंगे, हद में रहने की नसीहत नहीं
महिलाओं की स्थिति में भी शिक्षा के प्रसार व जागरूकता के साथ बदलाव आया है, इसमें किसी को संशय नहीं हो सकता। लेकिन चिंता इसी बात की है कि शिक्षा प्रणाली से बाहर होते ही अधिकांश महिलाएं, यहां तक कि शहरी क्षेत्र की महिलाएं भी, घर की चौखट में ही कैद होकर रह जाती हैं। शहरी महिलाओं को लेकर किए गए ताजा सर्वे नतीजों का यह आंकड़ा चिंताजनक है कि 53 फीसदी शहरी महिलाएं दिन में एक बार भी घर से बाहर नहीं निकलती हैं। समय उपयोग सर्वेक्षण के 2019 के निष्कर्षों पर आधारित यह सर्वे इस ओर भी संकेत करता है कि महिलाओं के लिए रोजगार के अवसरों की कमी भी इसकी बड़ी वजह है।