scriptPakistan: Former PM has no faith in the country's machinery | पाकिस्तान: पूर्व पीएम को देश की मशीनरी पर ही नहीं रहा भरोसा | Patrika News

पाकिस्तान: पूर्व पीएम को देश की मशीनरी पर ही नहीं रहा भरोसा

Published: Mar 16, 2023 09:56:52 pm

Submitted by:

Patrika Desk

पाकिस्तान की स्थिति क्षेत्र पर नियंत्रण की यूएस-चीन की महत्त्वाकांक्षाओं को बड़ा खेल खेलने का मौका देती है

पाकिस्तान: पूर्व पीएम को देश की मशीनरी पर ही नहीं रहा भरोसा
पाकिस्तान: पूर्व पीएम को देश की मशीनरी पर ही नहीं रहा भरोसा
अरुण जोशी
दक्षिण एशियाई कूटनीतिक मामलों के जानकार
...................................................................

पाकिस्तान की मीडिया में आगजनी, अश्रुगैस छोड़े जाने और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों द्वारा पत्थर फेंके जाने की तस्वीरें छाई हुई हैं। इमरान को गिरफ्तार करने की खबर फैलते ही उनके समर्थक अपने नेता को बंदी बनाए जाने से रोकने के तहत पिछले कई घंटों से मानव दीवार बनकर जमा हो गए थे। लाहौर के जमान पार्क स्थित उनके आवास के बाहर के क्षेत्र का दृश्य पहली नजर में युद्ध का मैदान बन गया है। तनाव में उबाल की शुरुआत उस वक्त हुई, जब पुलिस एक सप्ताह से कम समय में ही दूसरी बार उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी और इमरान ने अपने समर्थकों को सरकार एवं पुलिस का विरोध करने के लिए सडक़ों पर आने का आह्वान किया था। इमरान को डर था कि पुलिस उन्हें हमेशा के लिए चुप कराना चाहती है, उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा जहां उन्हें मार डाला जाएगा। ट्विटर पर उनका संदेश बिजली की गति से वायरल हो गया। पेशावर से कराची तक कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए। पीटीआइ समर्थकों और पुलिस के बीच पिछली रात से शुरू हुईं झड़पें बुधवार सुबह तक जारी रहीं। यह स्पष्ट नहीं है कि इमरान को गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं, क्योंकि संघर्ष के बढ़ने का खतरा था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.