Patrika Opinion: नए मेडिकल कॉलेजों में संसाधनों पर भी दें ध्यान
Published: Jun 09, 2023 09:35:56 pm
मेडिकल शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दिशा में अभी काफी काम करना बाकी है। निजी मेडिकल कॉलेजों में फीस व डोनेशन के नाम पर लाखों खर्च होते हैं, यह भी किसी से छिपा नहीं है।


Patrika Opinion: नए मेडिकल कॉलेजों में संसाधनों पर भी दें ध्यान
देश में चिकित्सकों की कमी के संकट के बीच यह सुखद खबर है कि केन्द्र सरकार ने इस साल पचास नए मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला किया है। इनमें तीस सरकारी और बीस निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज होंगे। इन कॉलेजों के खुलने के बाद देश को हर साल आठ हजार से ज्यादा डॉक्टर और मिलने लगेंगे। संतोष की बात यह जरूर कही जा सकती है कि पिछले कुछ सालों में ही देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 702 हो चुकी है और इनमें सीटों की संख्या लगभग पचास हजार बढक़र एक लाख के आंकड़े को छूने लगी है। मेडिकल शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दिशा में अभी काफी काम करना बाकी है। निजी मेडिकल कॉलेजों में फीस व डोनेशन के नाम पर लाखों खर्च होते हैं, यह भी किसी से छिपा नहीं है।