scriptPlaying with nature in hilly areas has to be stopped | Patrika Opinion: रोकना होगा पहाड़ी इलाकों में प्रकृति से खिलवाड़ | Patrika News

Patrika Opinion: रोकना होगा पहाड़ी इलाकों में प्रकृति से खिलवाड़

Published: Aug 16, 2023 10:19:55 pm

Submitted by:

Nitin Kumar

आम तौर पर देखा गया है कि इन राज्यों में पर्यटन को बढ़ावा देेने के नाम पर ऐसी बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी हो गईं जो न सिर्फ बाढ़ और भूस्खलन झेलने में अक्षम साबित हुईं, बल्कि पर्यावरण के हिसाब से भी नुकसानदेह रही हैं।

Patrika Opinion: रोकना होगा पहाड़ी इलाकों में प्रकृति से खिलवाड़
Patrika Opinion: रोकना होगा पहाड़ी इलाकों में प्रकृति से खिलवाड़
पहले उत्तराखंड और अब हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश व भूस्खलन से जान-माल की तबाही चिंतित करने वाली है। पहाड़ों में यह पहली बार नहीं है कि इतनी तबाही हुई है। इससे पहले भी देश के पहाड़ी राज्यों में ऐसी तबाही होती रही है। इनमें न सिर्फ बड़ी संख्या में लोगों को जान गंवानी पड़ रही है, बल्कि निजी और सरकारी संपत्तियों को भी बड़ा नुकसान होता जा रहा है। ऐसे हालात में सवाल यही उठता है कि बार-बार की आपदाओं के कारण हो रही तबाही को न्यूनतम करने की दिशा में कदम उठाने के लिए हमने सबक क्या लिया?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.