विरासत के संरक्षण का मतलब उनकी सूरत बदलना नहीं होता
Published: Jul 27, 2023 05:53:23 pm
ब्रांडिंग एक अनूठी पहचान बनाने का नाम है न कि अपनी पहचान खोने का


विरासत के संरक्षण का मतलब उनकी सूरत बदलना नहीं होता
तृप्ति पांडेय
पर्यटन और संस्कृति विशेषज्ञ
....................................... पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अक्सर नई-नई योजनाओं में बजाय ऐतिहासिक इमारतों के इर्द-गिर्द पसरी गंदगी, वहां पहुंचने वाले रास्तों और उन पर ट्रैफिक की बदइंतजामी आदि जैसे विषयों पर ध्यान दिए जाने के वे काम प्राथमिकता में आ जाते हैं जिन पर लाखों-करोड़ों रातोंरात खर्च हो सकते हैं पर जो पर्यटकों के मन में बड़ा सवाल खड़ा करते हैं - ‘आखिर ये क्यों किया?’