Patrika Opinion: बाघों की बढ़ती मृत्यु दर की रोकथाम भी जरूरी
Published: Jul 30, 2023 09:46:47 pm
भारत में बाघों की बढ़ती आबादी के बीच इनकी मृत्यु दर बढ़ने पर भी गंभीर चिंतन की जरूरत है। वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस साल जनवरी से जुलाई तक करीब 112 बाघों की मौत हो चुकी है।


Patrika Opinion: बाघों की बढ़ती मृत्यु दर की रोकथाम भी जरूरी
एक दौर था, जब भारत में बाघों की घटती आबादी स्थायी चिंता का विषय थी। इसी चिंता से रूस, कंबोडिया, चीन, नेपाल, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और मलेशिया जैसे देश भी जूझ रहे थे। भारत समेत बाघ परिक्षेत्र वाले 13 देशों (टीआरसी) के 2010 में रूस के पीटर्सबर्ग में हुए शिखर सम्मेलन के घोषणापत्र में 2022 तक वैश्विक स्तर पर बाघों की संख्या को दोगुना करने का संकल्प लिया गया था। गौरव की बात है कि बाघों के संरक्षण और उनकी आबादी बढ़ाने के मामले में हम दूसरे देशों से सबसे आगे हैं।