scriptPunishment is necessary so that the sanctity of the army remains | Patrika Opinion: सजा जरूरी ताकि सेना की बनी रहे पवित्रता | Patrika News

Patrika Opinion: सजा जरूरी ताकि सेना की बनी रहे पवित्रता

Published: Mar 09, 2023 10:24:19 pm

Submitted by:

Patrika Desk

सेना के जवान अपनी जान देकर भी नागरिकों की हिफाजत करते हैं पर यदि फर्जी मुठभेड़ों में नागरिकों के मारे जाने की बात सामने आती रही तो सेना से लोगों का विश्वास उसी तरह उठ जाएगा, जैसे पुलिस से उठा हुआ है।

Patrika Opinion: सजा जरूरी ताकि सेना की बनी रहे पवित्रता
Patrika Opinion: सजा जरूरी ताकि सेना की बनी रहे पवित्रता
सैन्य अदालत ने जम्मू-कश्मीर में तैनात राष्ट्रीय रायफल्स के कैप्टन को फर्जी मुठभेड़ में तीन युवकों को मार डालने का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा देने की सिफारिश की है। इसका स्वागत किया जाना चाहिए। हालांकि, नियमानुसार सजा देने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की मंजूरी अभी बाकी है, फिर भी कोर्ट मार्शल की इस कार्यवाही से आम नागरिकों में सेना के प्रति सम्मान बढ़ेगा। सेना के जवान अपनी जान देकर भी नागरिकों की हिफाजत करते हैं पर यदि फर्जी मुठभेड़ों में नागरिकों के मारे जाने की बात सामने आती रही तो सेना से लोगों का विश्वास उसी तरह उठ जाएगा, जैसे पुलिस से उठा हुआ है। जाहिर है कि इस भरोसे को कायम रखना सेना की बड़ी जिम्मेदारी होनी चाहिए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.