scriptआत्म-दर्शन : पैसा और खुशी | Self Vision : Money and Happiness | Patrika News

आत्म-दर्शन : पैसा और खुशी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 05, 2021 10:27:34 am

अगर पैसा आपकी जेब में है, तो बड़ी अच्छी बात है। अगर यह आपके सिर चढ़ जाता है, तो बहुत दुख देता है

आत्म-दर्शन : पैसा और खुशी

आत्म-दर्शन : पैसा और खुशी

सद्गुरु जग्गी वासुदेव

कुछ दिनों पहले एक आदमी मेरे पास आया। वह आत्महत्या करना चाहता था। पांच साल पहले वह तीन हजार करोड़ का मालिक था। फिर उसने स्टॉक मार्केट में पैसा लगाया, पर दांव उल्टा पड़ गया। जब वह मेरे पास आया, तब वह सिर्फ ढाई सौ करोड़ का मालिक रह गया था। इसलिए वह आत्महत्या करना चाहता था। अगर पैसा आपकी जेब में है, तो बड़ी अच्छी बात है। अगर यह आपके सिर चढ़ जाता है, तो बहुत दुख देता है, क्योंकि यह उसकी जगह नहीं है। दौलत का काम है आपके लिए सुख-सुविधा जुटाना।

पैसा सिर्फ एक साधन है, जो हमारा बनाया हुआ है। हम बेमतलब ही इसको बहुत बड़ा बना रहे हैं। सवाल है कि यह बुरा है या अच्छा? यह दोनों में से कुछ भी नहीं है। दरअसल आपको जो चाहिए वह है खुशी और आनंद। मुश्किल यह है कि आप मान बैठे हैं कि इस दुनिया में पैसा आपके लिए यह खरीद सकता है। पैसा आंतरिक खुशहाली और आनंद नहीं दे सकता। क्या इसका मतलब यह है कि आपके पास दौलत नहीं होनी चाहिए? ऐसी बात नहीं है। आपको अपनी प्राथमिकता समझनी होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो