scriptआत्म-दर्शन : युवा और बुजुर्ग | Self-Vision : Young and Old | Patrika News

आत्म-दर्शन : युवा और बुजुर्ग

locationनई दिल्लीPublished: Jul 31, 2021 11:55:45 am

युवा, भविष्य के नबियों के रूप में, अपने इतिहास को संजोते हैं। बुजुर्ग, सपने देखना जारी रखते हैं और अपने अनुभव को युवाओं के साथ साझा करते हैं, उनके रास्ते में खड़े नहीं होते हैं।

आत्म-दर्शन : युवा और बुजुर्ग

आत्म-दर्शन : युवा और बुजुर्ग

पोप फ्रांसिस, (ईसाई धर्म गुरु)

युवाओं और बुजुर्गों के बीच बेहतर तालमेल पर ध्यान दिया जाना आवश्यकता है। हमें जीवन के खजाने को साझा करने पर ध्यान देना होगा। एक साथ सपने देखने और पीढिय़ों के बीच संघर्ष को दूर करने पर जोर देना चाहिए। जीवन में सही तालमेल नहीं होने के कारण कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती हैं।

मैंने अक्सर युवाओं और बुजुर्गों के एक साथ आने के बारे में नबी योएल के शब्दों का उल्लेख किया है। ‘ युवा, भविष्य के नबियों के रूप में, अपने इतिहास को संजोते हैं। बुजुर्ग, सपने देखना जारी रखते हैं और अपने अनुभव को युवाओं के साथ साझा करते हैं, उनके रास्ते में खड़े नहीं होते हैं।

युवा और बुजुर्ग परंपरा का खजाना और आत्मा की ताजगी हैं।’ दादा-दादी की देखभाल और उनकी रक्षा पर ध्यान दें, क्योंकि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाई है। हम उनकी रक्षा करें, ताकि उनका जीवन सुरक्षित रहे और उनका सपना कहीं खो न जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो