Patrika Opinion: परीक्षाओं में तलाशी के शर्मसार करते तरीके
Published: May 12, 2023 11:11:57 pm
परीक्षा के दिन नेटबंदी तो आम है। पर जांच के नाम पर निर्लज्जता प्रदर्शित करती परीक्षार्थियों की तलाशी तो कभी पहने हुए वस्त्र और गहनों को उतारने के कृत्य बताते हैं कि परीक्षाओं की गोपनीयता बनाए रखने के ठोस प्रयास होते ही नहीं।


Patrika Opinion: परीक्षाओं में तलाशी के शर्मसार करते तरीके
तकनीक के दौर में आज हर क्षेत्र में नवाचार होने लगे हैं। पुराने तौर-तरीकों के बजाय वैज्ञानिक आधार पर तकनीक का इस्तेमाल भी किया जाने लगा है। लेकिन विभिन्न स्तर की परीक्षाएं आयोजन कराने वाली संस्थाएं आज भी परीक्षा में नकल की रोकथाम के नाम पर ऐसे तरीके अपना रही हैं जो अपमानजनक व परीक्षार्थियों को शर्मसार करने के लिए काफी हैं। ताजा मामला देश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए ली गई राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) का है जहां परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले बालक-बालिकाओं को मजबूर किया गया कि वे जो कपड़े पहने हैं उन्हें बदलें। यहां तक कि अंत:वस्त्र तक उतारने को कहा गया।