नई दिल्लीPublished: Jul 08, 2021 08:09:46 am
विकास गुप्ता
वैक्सीन वितरण में भी भेदभाव की शिकायतें अब राज्य सरकारों की ओर से आनी शुरू हो गई हैं।
राजस्थान जैसे राज्यों में आए दिन टीकाकरण अभियान को वैक्सीन की कमी के कारण रोक देना पड़ रहा है।
केद्र सरकार ने देश में कोविड टीकाकरण को 31 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है, लेकिन हकीकत में जो कुछ हो रहा है, उससे इस बात की उम्मीद रखना बेमानी है कि यह अभियान समय से पूरा हो जाएगा। दरअसल, चर्चाओं में बने रहने के लिए टीकाकरण से जुड़े केंद्र सरकार के अफसर और नीति आयोग के सदस्य कई तरह के अभियान चला रहे हैं, पर उन अभियानों की पोल वैक्सीन की कमी से खुलती जा रही है। वैक्सीन वितरण में भी भेदभाव की शिकायतें अब राज्य सरकारों की ओर से आनी शुरू हो गई हैं।