मानवाधिकारों की आड़ में आतंकियों को मिल रही है पनाह!
Published: Sep 21, 2023 09:51:48 pm
खालिस्तान के प्रति जनसमर्थन की लहर उत्पन्न करने में कई पश्चिमी देश अप्रत्यक्ष रूप से मददगार साबित हुए हैं। यह सवाल महत्त्वपूर्ण है कि कहीं मानवाधिकार की आड़ में कनाडा आतंक को पनाह तो नहीं दे रहा।


मानवाधिकारों की आड़ में आतंकियों को मिल रही है पनाह!
विनय कौड़ा अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर एक खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या का आरोप लगाकर दोनों देशों के बीच एक ऐसे कूटनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है जो आसानी से खत्म होने वाला नहीं है। यही नहीं कनाडा ने एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित करके आग में घी डालने का काम किया है। भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। आरोपों को सिरे से नकारते हुए भारत ने कहा है कि यह सब कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथ से ध्यान हटाने का प्रयास है। वैसे तो खालिस्तानी कई पश्चिमी देशों से भारत विरोधी गतिविधियां संचालित करते रहे हंै, लेकिन खालिस्तानी आतंकियों के लिए कनाडा शरणगाह साबित हुआ है।