Patrika Opinion: संसद की नई इमारत से देश को अब नई उम्मीदें
Published: Sep 18, 2023 11:08:50 pm
हमारे सांसदों को समझना चाहिए कि संसद में वे जो कुछ बोलते हैं, उसकी गूंज देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी सुनाई पड़ती है।


Patrika Opinion: संसद की नई इमारत से देश को अब नई उम्मीदें
भारतीय लोकतंत्र तमाम खूबियों के बावजूद अब तक संसदीय परम्पराओं की उन ऊंचाइयों को नहीं छू पाया है जिसकी उम्मीद शायद सभी देशवासियों को है। पुराने संसद भवन में कार्यवाही के आखिरी दिन चले आरोप-प्रत्यारोप के दौर से अगर राजनीतिक दल उबर पाते तो शायद हमारा लोकतंत्र परिपक्व परिवेश में नजर आ सकता था। यह स्वीकार करने में कतई संकोच नहीं कि आज हमारी राजनीति चुनावी हार-जीत के चक्रव्यूह में ऐसी उलझ चुकी है कि उसके बाहर आने की कल्पना भी बेमानी लगती है।