scriptवायु प्रदूषण का असर मस्तिष्क पर भी! | The impact of air pollution on the brain! | Patrika News

वायु प्रदूषण का असर मस्तिष्क पर भी!

Published: Sep 08, 2016 09:47:00 pm

लैंकेस्टर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के एक अध्ययन में सामने आया है कि वायु प्रदूषण से दिल और सांस

air pollution

air pollution

लैंकेस्टर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के एक अध्ययन में सामने आया है कि वायु प्रदूषण से दिल और सांस की बीमारी के अलावा अल्जाइमर भी हो सकता है। शोधकर्ता दल ने मृत लोगों के मस्तिष्क उत्तकों के सैंपल एकत्र कर शोध किया तो सैंपल में वायु प्रदूषकों के कण मिले। एक मिलीग्राम दिमाग के टिश्यू में लाखों मैगनेटिक प्रदूषक कण मिले हैं।


 इससे दिमाग के क्षतिग्रस्त होने की प्रबल आशंका रहती है। ये मैगनेटिक प्रदूषक कण दिमाग में पहुंचने वाली आवाजों एवं संकेतों को रोक सकते हैं जिससे अल्जाइमर जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो