प्रसंगवश: नि:शुल्क जांच में संसाधनों की कमी से बढ़ेगी मुसीबत
यह बात सही है कि सरकार ने अपनी बजट घोषणाओं को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर कल्याणकारी राज्य के कत्र्तव्यों की दिशा में सार्थक पहल की है। लेकिन, जिस जांच व्यवस्था को सरकार ने मई से पूरी तरह से लागू करने का ऐलान किया है, उसे देखकर तो लगता है कि समुचित इंतजाम नहीं किए गए, तो यह लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली व्यवस्था होते देर नहीं लगेगी।
Published: April 06, 2022 08:08:42 pm
बजट भाषण में जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एमआरआइ व सीटी स्कैन तथा डायलिसिस जैसी महंगी जांचों को सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क करने की घोषणा की तो उम्मीद बंधी थी कि इससे मरीजों व उनके परिजनों को खासी राहत मिलेगी।
लेकिन, आधी-अधूरी तैयारी औ बिना संसाधनों के ऐसी घोषणाओं को धरातल पर उतारना कितना मुश्किल होगा, यह ट्रायल के तौर पर शुरू की गई नि:शुल्क जांच व्यवस्था के शुरुआती दौर में ही सामने आ गई है।
यह बात सही है कि सरकार ने अपनी बजट घोषणाओं को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर कल्याणकारी राज्य के कत्र्तव्यों की दिशा में सार्थक पहल की है। लेकिन, जिस जांच व्यवस्था को सरकार ने मई से पूरी तरह से लागू करने का ऐलान किया है, उसे देखकर तो लगता है कि समुचित इंतजाम नहीं किए गए, तो यह लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली व्यवस्था होते देर नहीं लगेगी। इन नि:शुल्क सुविधाओं के शुरू होने के साथ ही सरकारी अस्पतालों में मरीजों की कतारें ऐसे लगने लग गई हैं, जैसे वोट डालते वक्त लगती हैं। लेकिन, संसाधनों पर गौर करें तो कुछ भी नया नहीं है। तमाम जांचें पुराने संसाधनों के भरोसे ही शुरू कर दी गई हैं। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में स्टाफ की स्थिति किसी से छिपी हुई नहीं है। ऐसे में नि:शुल्क जांचों के दायरे को बिना तैयारी शुरू करने से संबंधित कार्मिक भी बेबस नजर आते हैं। पहले से ही स्टाफ की कमी के चलते अस्पतालों में जरा सी बात को लेकर मरीजों के परिजनों और चिकित्सकों के बीच हाथापाई की खबरें आती रहती हैं। सरकार सभी तरह की जांचों की नि:शुल्क व्यवस्था को एक मई से पूरी तरह से लागू करने की बात तो कर रही है। बड़ा सवाल यह है कि क्या एक माह में वे व्यवस्था सुधर जाएगी, जो बरसों से नहीं सुधरी।
होना तो यह चाहिए था कि सरकार पहले बड़े अस्पतालों में और बाद में दूसरे सभी सरकारी अस्पतालों में जरूरी संसाधन जुटाती। इन सुविधाओं के शुरू होने में आने वाली समस्याओं का आकलन करती। सिर्फ घोषणाएं करने से व्यवस्था में कुछ सुधार होगा, यह उम्मीद पालना ठीक नहीं। योजना अच्छी है, लेकिन इसके लिए संबंधित अस्पतालों की मेडिकल रिलीफ सोसायटी को व्यापक अधिकार देकर सुविधााएं जुटानी चाहिए। अन्यथा संसाधनों का टोटा समस्याओं को बढ़ाने वाला ही होगा। (ह.सिं.ब.)

प्रसंगवश: नि:शुल्क जांच में संसाधनों की कमी से बढ़ेगी मुसीबत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
