scriptThe success of the manifesto will echo far and wide | Patrika Opinion: दूर तक होगी घोषणा पत्र की कामयाबी की गूंज | Patrika News

Patrika Opinion: दूर तक होगी घोषणा पत्र की कामयाबी की गूंज

Published: Sep 10, 2023 10:51:51 pm

Submitted by:

Nitin Kumar

यह घोषणा पत्र भारत की ऐसी कूटनीतिक जीत है जिसकी गूंज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दूर तक और देर तक सुनी जाएगी। इस कूटनीतिक जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी विदेश नीति के चाणक्यों की टीम को जाता है।

Patrika Opinion: दूर तक होगी घोषणा पत्र की कामयाबी की गूंज
Patrika Opinion: दूर तक होगी घोषणा पत्र की कामयाबी की गूंज
आम तौर पर शिखर सम्मेलनों में घोषणा पत्र सबसे आखिर में जारी होते हैं। नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले ही दिन सभी देशों की सहमति से साझा घोषणा पत्र जारी होना इस दिशा में काफी अहम कहा जा सकता है। रूस-यूक्रेन युद्ध पर जी-20 के बड़े देश जिस तरह से बंटे हुए हैं उसे देखते हुए दो दिन पहले तक यह सवाल बड़ी पहेली बना हुआ था कि साझा घोषणा पत्र पर सभी की सहमति बन पाएगी या नहीं? पिछले साल बाली (इंडोनेशिया) में जी-20 शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन कशमकश के बाद साझा घोषणा पत्र जारी तो हो गया पर रूस और चीन ने इससे किनारा कर लिया था। उस घोषणा पत्र में यूक्रेन पर हमले के लिए रूस की कड़ी निंदा दोनों देशों को रास नहीं आई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.