scriptकार के भीतर भी हैं प्रदूषण के खतरे | There are also hazards of pollution within the car | Patrika News
ओपिनियन

कार के भीतर भी हैं प्रदूषण के खतरे

आप यह सोचते हैं कि किसी भारी प्रदूषित सड़क पर आप अपनी कार के अंदर हैं तो सुरक्षित हैं तो यह आपकी

Jul 25, 2017 / 10:56 pm

मुकेश शर्मा

Polluted

Polluted

आप यह सोचते हैं कि किसी भारी प्रदूषित सड़क पर आप अपनी कार के अंदर हैं तो सुरक्षित हैं तो यह आपकी भूल है। कार के केबिन में कुछ हानिकारक कणों की मात्रा अत्यधिक उच्च स्तर की होती है, जितना पहले अनुमान लगाया गया था तकरीबन उसकी दोगुनी तक ज्यादा होती है। इस अध्ययन के निष्कर्ष में कारों के अंदर प्रदूषण का पता चला है, जिसमें उन रसायनों की मात्रा दो गुनी पाई गई जो ऑक्सीडेटिव तनाव पैदा करते हैं, जिससे श्वसन और हृदय रोग, कैंसर और न्यूरो-डीजेनेरेटिव बीमारियों सहित कई रोग पैदा होते हैं।

Home / Prime / Opinion / कार के भीतर भी हैं प्रदूषण के खतरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो