Patrika Opinion: रस्म अदायगी न हो हरियाली बढ़ाने की
Published: Jul 26, 2023 11:05:19 pm
इसमें कोई दोराय नहीं कि कार्बन तटस्थता की अवधारणा को जमीन पर लाने के लिए ऐसे लक्ष्य कारगर साबित हो सकते हैं। यह बात जरूर है कि ऐसे प्रयास जितने लुभावने लगते हैं, उतनी ही मुश्किलें इनको धरातल पर उतारने में सामने आती हैं।


Patrika Opinion: रस्म अदायगी न हो हरियाली बढ़ाने की
कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए देशभर में हो रहे प्रयासों के बीच सिक्किम सरकार का ‘मेरो रुख मेरो संतति’ कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनता के जुड़ाव की दिशा में अहम कदम माना जा सकता है। सिक्किम में इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बच्चे के जन्म पर १०० पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहां जनता भी इस अभियान में रुचि दिखा रही है। इसमें कोई दोराय नहीं कि कार्बन तटस्थता की अवधारणा को जमीन पर लाने के लिए ऐसे लक्ष्य कारगर साबित हो सकते हैं। यह बात जरूर है कि ऐसे प्रयास जितने लुभावने लगते हैं, उतनी ही मुश्किलें इनको धरातल पर उतारने में सामने आती हैं।