Leadership: ऐसे करें सीखने की कला विकसित
Published: Jan 23, 2023 11:02:56 pm
...ताकि सुदृढ़, स्पष्ट और प्रभावशाली हो नेतृत्व और प्रबंधन क्षमता


Leadership: ऐसे करें सीखने की कला विकसित
प्रो. हिमांशु राय
निदेशक, आइआइएम इंदौर
......................................... मैंने अपने पिछले आलेखों में सीखने की क्षमता और इस अवधारणा के महत्त्व पर चर्चा की। हमने जाना कि कई शोधों में भी इस अवधारणा के विषय में बात की गई है किन्तु प्रबंधन और व्यवसाय में यह हाल ही में अत्यधिक प्रचलित हुई है। यह क्षमता एक लीडर को निरंतर सीखते रहने की अपनी क्षमता को विकसित करने में ही नहीं, बल्कि अपने अधीनस्थों में भी इस गुण के निर्माण में योगदान देती है। तो, लीडर और प्रबंधक इसे कैसे विकसित कर सकते हैं? आइए, कुछ सामान्य रणनीतियों पर चर्चा करते हैं -