Patrika Opinion: कूनो में मरते चीतों के लिए चिंता का समय
Published: May 25, 2023 11:20:23 pm
पिछले साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीकी देशों से पहले 12 चीते लाए गए थे। उसके बाद आठ और चीते कूनो में बसाए गए। कुल 20 चीतों में से तीन की असामान्य परिस्थितियों में मौत हो चुकी है।


Patrika Opinion: कूनो में मरते चीतों के लिए चिंता का समय
मध्यप्रदेश के कूनो अभयारण्य से फिर दो शावक चीतों की मौत की दुखद सूचना चिंतित करने वाली है। इसलिए भी कि करीब 75 साल के बाद भारत चीतों से गुलजार हुआ है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि देश से लुप्त हो चुके चीतों के लिए अनुकूल माहौल बनाने में हम एक बार फिर सफल होंगे। इस उम्मीद को तब और पंख लग गए थे जब मादा चीता ज्वाला ने पिछले 24 मार्च को कूनो में चार शावकों को जन्म दिया। पर अब एक के बाद एक उसके तीन शावकों की मौत हो चुकी है और चौथे की भी हालत ठीक नहीं है। उसे निगरानी में रखा गया है।