scriptUS state sets example on data security | Patrika Opinion: डेटा सुरक्षा पर अमरीकी राज्य ने मिसाल पेश की | Patrika News

Patrika Opinion: डेटा सुरक्षा पर अमरीकी राज्य ने मिसाल पेश की

Published: Oct 12, 2023 10:21:46 pm

Submitted by:

Nitin Kumar

कैलिफोर्निया सरकार ने अपने नागरिकों को इंटरनेट पर मौजूद निजी जानकारी हटाने (डिलीट करने) के कानूनी अधिकार का इस्तेमाल करने की प्रक्रिया सरल कर दी है। इसके बाद एक आवेदन से ही इंटरनेट पर मौजूद सभी निजी सूचनाएं हटाई जा सकेंगी।

Patrika Opinion: डेटा सुरक्षा पर अमरीकी राज्य ने मिसाल पेश की
Patrika Opinion: डेटा सुरक्षा पर अमरीकी राज्य ने मिसाल पेश की
अमरीकी राज्य कैलिफोर्निया ने वर्तमान साइबर युग में निजी सूचनाओं का दुरुपयोग रोकने के लिए एक अनुकरणीय पहल की है। कैलिफोर्निया सरकार ने अपने नागरिकों को इंटरनेट पर मौजूद निजी जानकारी हटाने (डिलीट करने) के कानूनी अधिकार का इस्तेमाल करने की प्रक्रिया सरल कर दी है। इसके बाद एक आवेदन से ही इंटरनेट पर मौजूद सभी निजी सूचनाएं हटाई जा सकेंगी। इस कानून के बनने के बाद यूजर को इंटरनेट पर अपनी जानकारी हटाने की लंबी प्रक्रिया से मुक्ति मिल गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.