Leadership: वीयूसीए अवधारणा है प्रबंधन की नींव
Published: Sep 18, 2023 10:42:28 pm
यह रणनीतिक सोच को आकार देती है और संगठनों के भीतर व्यक्तिगत व समूह व्यवहार दोनों को प्रभावित करती है


Leadership: वीयूसीए अवधारणा है प्रबंधन की नींव
प्रो. हिमांशु राय
निदेशक, आइआइएम इंदौर
....................................... हम सभी अवगत हैं कि परिवर्तन ही एकमात्र स्थिरांक है और हर गुजरते दिन के साथ जटिलताएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में व्यवसाय और संगठन भी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इनमें राजनीतिक परिदृश्यों और सामाजिक मानदंडों में बदलाव, पर्यावरणीय संकट और सांस्कृतिक संदर्भों का विस्तार शामिल है। यह सतत परिवर्तन अंग्रेजी के आद्याक्षर शब्द बीएएनआइ द्ग भंगुर (ब्रिटल), चिंताजनक (एंक्शियस), गैर-रैखिक (नॉन-लीनियर) और समझ से बाहर (इनकॉम्प्रिहेंसिबल) द्ग की अवधारणा के एक मार्गदर्शक प्रकाशस्तंभ के रूप में उभरता है।