आपकी बात, सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी का क्या असर हो रहा है?
Published: Nov 09, 2022 04:14:08 pm
पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।


आपकी बात, सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी का क्या असर हो रहा है?
मजबूरी का फायदा न उठाए सरकार
सही समय पर सरकारी विभागों में पद नहीं भरने के कारण युवा संविदा पर कार्य करने को मजबूर हैं। संविदा की नौकरी पूर्णतया अस्थायी है और ऐसे कर्मचारियों को उचित वेतन व अन्य सुविधाएं नहीं मिलती हैं। काम का बढ़ता बोझ व कम वेतन उनको मानसिक रोगी बना रहा है। बेरोजगारों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।
- नगेंद्र चारण, जोधपुर
................