आपकी बात, बुजुर्गों की मदद के लिए सरकारी स्तर पर किस तरह की योजनाएं बननी चाहिए?
Published: Oct 09, 2022 03:11:34 pm
पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।


आपकी बात, बुजुर्गों की मदद के लिए सरकारी स्तर पर किस तरह की योजनाएं बननी चाहिए?
सरकार के साथ समाज भी संवेदनशील बने
घर में ही उपेक्षित और अवसाद के शिकार बुजुर्गों की संख्या हमारे देश में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे बुजुर्गों के लिए समाज और सरकार दोनों को पहल करनी चाहिए। उनकी सुरक्षा और सुविधाओं का पर्याप्त ध्यान रखा जाए, खासकर मानसिक स्वास्थ्य पर। आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे बेसहारा बुजुर्गों को गुणवत्तापूर्ण जीवन प्रदान करने के लिए राज्यों को भी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना चाहिए। बुजुर्गों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की राशि को बढ़ाया जाए। वृद्धों के आर्थिक सशक्तीकरण पर भी बल दिया जाए। बुजुर्गों की मदद के लिए सरकार ही नहीं समाज और स्वयंसेवी संगठनों को भी आगे आना चाहिए। हमें समझना चाहिए।कि उम्र के इस पड़ाव पर सुकून और शांति की तलाश रहती है । बुजुर्ग ज्ञान और अनुभव का भंडार हैं। उनका ध्यान रखना सभी की जिम्मेदारी है।
-एकता शर्मा, जयपुर
.........