आपकी बात, नोटबंदी का देश पर क्या असर हुआ?
Published: Nov 08, 2022 04:37:49 pm
पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।


आपकी बात, नोटबंदी का देश पर क्या असर हुआ?
नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को नुकसान
देश मे नोटबंदी के पूरे 6 साल हो चुके हैं। बिना किसी योजना के लागू की गई नोटबंदी देश और अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक ही साबित हुई। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आरबीआइ को 250 से अधिक सर्कुलर नोटबंदी के दौरान जारी करने पड़े। जहां लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ा, वहीं महीनों तक नोटों की परेशानी होती रही। व्यापार प्रभावित रहा जिससे अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा। देश में नोटबंदी एक मकसद कालेधन पर चोट थी, लेकिन लगभग देश का 99.99 प्रतिशत धन वापस बैंकों में आ गया था।नोटबंदी पूरी तरह व्यर्थ कदम साबित हुआ।
-नटेश्वर कमलेश, चांदामेटा, मध्यप्रदेश
.......................