scriptWho is responsible for the current situation in Manipur? | आपकी बातः मणिपुर के मौजूदा हालात के लिए कौन जिम्मेदार हैं? | Patrika News

आपकी बातः मणिपुर के मौजूदा हालात के लिए कौन जिम्मेदार हैं?

Published: Jul 23, 2023 06:22:34 pm

Submitted by:

Nitin Kumar

अनेक पाठकों ने प्रतिक्रया व्यक्त की है, प्रस्तुत हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं -

आपकी बातः मणिपुर के मौजूदा हालात के लिए कौन जिम्मेदार हैं?
आपकी बातः मणिपुर के मौजूदा हालात के लिए कौन जिम्मेदार हैं?
सशक्तीकरण के दावे थोथे

मणिपुर की महिलाओं के साथ जो जघन्य कृत्य किया, वह निंदनीय है। कानून अपना काम करेगा लेकिन गरिमामय जीवन जीने के अधिकार का जो हनन हुआ और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची उसका क्या? महिलाओं को लेकर प्रत्येक सरकार सशक्तीकरण का दावा करती है लेकिन जमीनी स्तर पर वही ढाक के तीन पात नजर आता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.