आपकी बातः मणिपुर के मौजूदा हालात के लिए कौन जिम्मेदार हैं?
Published: Jul 23, 2023 06:22:34 pm
अनेक पाठकों ने प्रतिक्रया व्यक्त की है, प्रस्तुत हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं -


आपकी बातः मणिपुर के मौजूदा हालात के लिए कौन जिम्मेदार हैं?
सशक्तीकरण के दावे थोथे मणिपुर की महिलाओं के साथ जो जघन्य कृत्य किया, वह निंदनीय है। कानून अपना काम करेगा लेकिन गरिमामय जीवन जीने के अधिकार का जो हनन हुआ और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची उसका क्या? महिलाओं को लेकर प्रत्येक सरकार सशक्तीकरण का दावा करती है लेकिन जमीनी स्तर पर वही ढाक के तीन पात नजर आता है।