आपकी बात, अपराधियों के संगठित गिरोह लगातार मजबूत क्यों होते जा रहे हैं?
Published: Feb 28, 2023 04:25:51 pm
पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।


आपकी बात, अपराधियों के संगठित गिरोह लगातार मजबूत क्यों होते जा रहे हैं?
अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण
अपराधियों के संगठित गिरोह राजनीतिक संरक्षण और पुलिस विभाग की मिलीभगत के कारण मजबूत हो रहे हैं। पुलिस इन पर हाथ ही नहीं डालती। अगर पुलिस विभाग कार्रवाई भी करती है, तो नेता इनको बचा लेते हैं। राजनीतिक संरक्षण के कारण ये सजा से बच जाते हैं और आपराधिक वारदातों को अंजाम देते रहते हैं।
—लता अग्रवाल, चित्तौडग़ढ़
.....................