आपकी बातः केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की कार्यशैली बार-बार विवाद के घेरे में क्यों आ जाती है?
Published: Jul 25, 2023 10:08:29 pm
अनेक पाठकों ने प्रतिक्रया व्यक्त की है। प्रस्तुत हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं -


आपकी बातः केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की कार्यशैली बार-बार विवाद के घेरे में क्यों आ जाती है?
फिल्मों में होता है गलत दृश्यों का इस्तेमाल केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की कार्यशैली बार-बार विवाद के घेरे में आती रही है। इसकी मुख्य वजह सामाजिक व धार्मिक मानी जा सकती है। वैधानिक संस्था, जो फिल्मों को प्रमाणित करती है, फिल्मों में कोई दृश्य ऐसे डाल दिए जाते हैं, जो किसी जाति, धर्म, सम्प्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हों, तथ्यों से परे हों, ज्यादा नग्नता वाले दृश्य हों, कहानी को तोड़-मरोड़कर पेश किया हो, जिनसे बचना चाहिए। ऐसी फिल्मों को सर्टिफिकेट देने से पहले पूर्णरूप से जांच-पड़ताल कर लेने के बाद ही प्रसारण की अनुमति दी जानी चाहिए।