आपकी बात, शिक्षा एवं समृद्धि के बावजूद गृह कलह के मामलों में बढ़ोतरी क्यों हो रही है?
Published: Mar 09, 2023 07:05:41 pm
पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।


आपकी बात, शिक्षा एवं समृद्धि के बावजूद गृह कलह के मामलों में बढ़ोतरी क्यों हो रही है?
बनी रहती है कलह
एक दूसरे की भावना को न समझना, सबके सामने डांटना, रोजगार का न मिलना, व्यापार में नुकसान होना, ऑफिस की डांट की भड़ास घर के सदस्यों पर निकलना, घर के मुखिया या बड़े आदमी का कहना न मानना,घर के लोगों की बात न मानकर मोहल्ले के लोगों की बात मानना आदि कारण से घर में कलह बनी रहती है।
—श्रवणलाल बिंचावा, डीडवाना, नागौर
.............