scriptWhy is there an increase in cases of domestic violence? | आपकी बात, शिक्षा एवं समृद्धि के बावजूद गृह कलह के मामलों में बढ़ोतरी क्यों हो रही है? | Patrika News

आपकी बात, शिक्षा एवं समृद्धि के बावजूद गृह कलह के मामलों में बढ़ोतरी क्यों हो रही है?

Published: Mar 09, 2023 07:05:41 pm

Submitted by:

Patrika Desk

पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

आपकी बात, शिक्षा एवं समृद्धि के बावजूद गृह कलह के मामलों में बढ़ोतरी क्यों हो रही है?
आपकी बात, शिक्षा एवं समृद्धि के बावजूद गृह कलह के मामलों में बढ़ोतरी क्यों हो रही है?
बनी रहती है कलह
एक दूसरे की भावना को न समझना, सबके सामने डांटना, रोजगार का न मिलना, व्यापार में नुकसान होना, ऑफिस की डांट की भड़ास घर के सदस्यों पर निकलना, घर के मुखिया या बड़े आदमी का कहना न मानना,घर के लोगों की बात न मानकर मोहल्ले के लोगों की बात मानना आदि कारण से घर में कलह बनी रहती है।
—श्रवणलाल बिंचावा, डीडवाना, नागौर
.............
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.