scriptWhy is there controversy over the issue of reservation on caste basis? | आपकी बात, जातीय आधार पर आरक्षण के मामले पर विवाद क्यों होता रहता है? | Patrika News

आपकी बात, जातीय आधार पर आरक्षण के मामले पर विवाद क्यों होता रहता है?

Published: Sep 10, 2023 04:50:59 pm

Submitted by:

Gyan Chand Patni

पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

आपकी बात, जातीय आधार पर आरक्षण के मामले पर विवाद क्यों होता रहता है?
आपकी बात, जातीय आधार पर आरक्षण के मामले पर विवाद क्यों होता रहता है?
जरूरी है समय सीमा

देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद भी जातीय आरक्षण चालू रहना उचित प्रतीत नहीं होता। जातीय आधारित आरक्षण से प्रतिभावान पात्र कुंठित होते हैं। आरक्षित जातियों के संपन्न परिवार भी आरक्षण का लाभ निरंतर लेना चाहते हैं। जातीय आरक्षण से विकास में अवरोध पैदा होता है। या तो इस प्रकार के आरक्षण की समय सीमा निर्धारित की जाए अथवा उसे पूर्णत:समाप्त किया जाना चाहिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.