आपकी बात, सड़कों के रखरखाव पर ध्यान क्यों नहीं दिया जाता?
Published: Oct 12, 2022 03:59:08 pm
पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।


आपकी बात, सड़कों के रखरखाव पर ध्यान क्यों नहीं दिया जाता?
मिलीभगत का खेल
जनप्रतिनिधियों, सरकारी विभागों के अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते सड़कें बदहाल ही रहती हैं। पहले सड़क बनवाते हैं और तुरंत किसी न किसी विभाग को सड़क खोदने की अनुमति दे देते हैं। सड़कों के रखरखाव के नाम पर करोड़ों का बजट पारित करते हैं और अच्छी सड़कों की लीपापोती कर बजट समाप्त कर देते हैं। खराब सड़कों के खड्डे अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ाने में सहायक होते हैं और वाहनों की मरम्मत के बेहतर अवसर उपलब्ध होने से वाहन सर्विसिंग कम्पनियां लाभान्वित होती हैं। इन सभी वर्गों के निहित स्वार्थ के कारण सड़कों का वास्तविक अर्थ में रखरखाव नहीं किया जाता। बजट का उपयोग करने के लिए खानापूर्ति अवश्य ही की जाती है।
-गिरीश कुमार जैन, कोटा
....................