scriptWhy youth give priority to government job? | आपकी बात, युवा वर्ग सरकारी नौकरी को प्राथमिकता क्यों देता है? | Patrika News

आपकी बात, युवा वर्ग सरकारी नौकरी को प्राथमिकता क्यों देता है?

Published: Feb 05, 2023 05:31:06 pm

Submitted by:

Patrika Desk

पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

आपकी बात, युवा वर्ग सरकारी नौकरी को प्राथमिकता क्यों देता है?
आपकी बात, युवा वर्ग सरकारी नौकरी को प्राथमिकता क्यों देता है?
हर तरह की सुविधा है सरकारी नौकरी में
सरकारी नौकरी को प्राथमिकता देने के कई कारण हैं। सरकारी नौकरी सुरक्षित होती है। साथ ही सरकारी नौकरी में फाइव डे वीक व अन्य सरकारी अवकाशों के कारण अवकाशों की भरमार होती है। कम जिम्मेदारी होती है। अधिकतर सरकारी नौकरियों में पदोन्नति, काम के आधार पर न होकर, वरिष्ठता के अनुसार दी जाती हैं। सरकारी नौकरियों में सेवानिवृत्ति के बाद में भी पेंशन व चिकित्सा की सुविधा होती है। सरकारी नौकर को समाज में सम्मान मिलता है।
-गोपाल सिंह, नदबई, भरतपुर
.........
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.