script14 साल का शपथ सीनियर शूटिंग टीम में | 14 years old shapath make place in senior shooting team | Patrika News

14 साल का शपथ सीनियर शूटिंग टीम में

Published: Dec 27, 2016 04:32:00 pm

14 साल के शूटर शपथ भारद्वाज ने इतिहास रच दिया है। शूटर शपथ भारद्वाज ने
14 साल की उम्र में सीनियर नेशनल शूटिंग टीम में जगह बनाई है। शपथ अब
वर्ल्ड कप शूटिंग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

shapath

shapath

नई दिल्ली। उत्तराखंड के सबसे छोटी उम्र का शूटर शपथ भारद्वाज ने जर्मनी में अप्रैल में हुए जूनियर वर्ल्ड कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था।

शपथ वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले भारतीयों में सबसे कम उम्र का है। कक्षा नौ में पढ़ने वाले शपथ ने इस साल फरवरी में दिल्ली स्थित डा. कर्ण सिंह शूटिंग रेंज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 300 में से 255 का स्कोर जूनियर नेशनल टीम में जगह बनाई थी।

शपथ ​मौजूदा समय में इटली से आए कोट की देखरेख में प्रशिक्षण हासिल कर रहा है। शपथ अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच योगेंद्र पाल सिंह को देते है।

उनका कहना है कि कोच के मार्गदर्शन के कारण ही वह यह सब कर पाया है। साथ ही साथ वह नेशनल राईफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष एनएस राणा, सचिव सुभाष राणा व मनोवैज्ञानिक डा. सीमा शर्मा के मार्गदर्शन व प्रोत्साहन को विशेष बताते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो