scriptअंपायरिंग पर असंतोष जताने के बाद भारतीय कोच के खिलाफ हो सकती है कड़ी कार्रवाई | action done against Indian coach for expressing dissatisfaction umpir | Patrika News

अंपायरिंग पर असंतोष जताने के बाद भारतीय कोच के खिलाफ हो सकती है कड़ी कार्रवाई

locationनई दिल्लीPublished: Dec 17, 2018 05:07:56 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

अंपायरिंग पर असंतोष जताने वाले भारतीय हॉकी कोच हरेंद्र सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत देते हुए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने कहा कि वह उनके बयान की समीक्षा करेगा।

action done against Indian coach for expressing dissatisfaction umpir

Premier League : साउथहैम्पटन ने रोका आर्सेनल का विजय रथ

नई दिल्ली । नीदरलैंड्स के खिलाफ हॉकी विश्व कप क्वॉर्टर फाइनल में हारने के बाद अंपायरिंग पर असंतोष जताने वाले भारतीय हॉकी कोच हरेंद्र सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत देते हुए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने कहा कि वह उनके बयान की समीक्षा करेगा। नीदरलैंड्स्स ने क्वॉर्टर फाइनल में भारत को 2–1 से हराया था। भारतीय कोच ने मैच के बाद अंपायर के कुछ फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा था, ‘एशियाई खेलों के बाद विश्व कप में भी हमसे मौका छीन लिया गया। एफआईएच को अंपायरिंग का स्तर बेहतर करना चाहिए।’

FIH ने जताया विरोध-
FIH सीइओ थियरे वेल और अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि हार को गरिमा के साथ स्वीकार करना चाहिए और इस तरह की प्रतिक्रिया FIH बर्दाश्त नहीं करेगा। वेल ने कहा, ‘हम अंपायरिंग को लेकर भारतीय कोच के बयान की समीक्षा करेंगे। इस तरह की चीजें FIH में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हारने पर अंपायरों पर ऊंगली उठाना सरासर गलत है।’उन्होंने कहा, ‘अंपायरों का काम आसान नहीं है और वे भी इंसान है। खेल में हार और जीत चलती है, लेकिन हार को गरिमा के साथ स्वीकार करना आना चाहिए। हमने प्रेस कांफ्रेंस के फुटेज मंगवाए हैं और हम देखेंगे कि आगे क्या करना है।’

कोच को लेकर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बत्रा सख्त-
भारतीय कोच के अम्पायरों पर उंगली उठाने के बाद हॉकी इंडिया के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बत्रा ने जूनियर विश्व कप 2016 विजेता कोच हरेंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत देते हुए कहा कि वह विश्व कप के बाद आईओए अध्यक्ष के रूप में इसकी समीक्षा करेंगे।उन्होंने कहा,‘इस तरह के मसलों पर मेरी सख्त प्रतिक्रिया है। एक बार टूर्नामेंट खत्म होने के बाद मैं आईओए अध्यक्ष के रूप में इस पर बात करूंगा। ’मई 2018 में भारतीय महिला हॉकी टीम को छोड़कर पुरूष टीम की कमान संभालने वाले हरेंद्र के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी में रजत पदक जीता था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो