अन्य खेल

इंडियन ओपन में अपना खिताब बचाने उतरेंगे लाहिड़ी

17 से 20 मार्च तक दिल्ली के गोल्फ क्लब में खेला जाएगा हीरो इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट

Feb 23, 2016 / 04:20 pm

अमनप्रीत कौर

Anirban Lahiri

नई दिल्ली। दुनिया में भारत के नंबर एक गोल्फर अनिर्वाण लाहिड़ी यूएस टूर के अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद 17 से 20 मार्च तक दिल्ली गोल्फ क्लब में होने वाले प्रतिष्ठित हीरो इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में अपना खिताब बचाने उतरेंगे। एशियाई टूर और यूरोपियन टूर से संयुक्त रूप से मान्यता प्राप्त इंडियन ओपन में लाहिड़ी ने अपना खिताब बचाने के लिए उतरने की पुष्टि कर दी है। टूर्नामेंट में इस बार सबसे बड़ा आकर्षण तीन बार के मेजर चैंपियन आयरलैंड के पैड्रेग हैरिंगटन होंगे।

टूर्नामेंट में एशिया और यूरोप के दिग्गज खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे। इंडियन ओपन की पुरस्कार राशि में इस बार वृद्धि कर दी गई है और इसे 15 लाख डॉलर से बढ़ाकर 16.60 लाख डॉलर कर दिया गया है। इंडियन ओपन में हिस्सा लेने वाले भारतीयों में लाहिड़ी के अलावा स्टार गोल्फर जीव मिल्खा सिंह, चार बार के उपविजेता रह चुके एसएसपी चौरसिया, शिव कपूर, गगनजीत भुल्लर, राशिद खान, चिराग कुमार, हिम्मत राय और राहिल गंगजी अपनी चुनौती पेश करेंगे।

भारत के 52वें नेशनल ओपन में पूर्व चैंपियन बंगलादेश के सिद्दिकुर रहमान, थाईलैंड के थावोर्न विराटचांट, सिंगापुर के मर्दन ममट और अमेरिका में रहने वाले भारतीय गोल्फर अर्जुन नटवाल की भी सशक्त दावेदारी रहेगी। आयोजकों ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में टूर्नामेंट की घोषणा की।

Home / Sports / Other Sports / इंडियन ओपन में अपना खिताब बचाने उतरेंगे लाहिड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.