Asian Champions Trophy: कांस्य पदक के लिए आज पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत
नई दिल्लीPublished: Dec 22, 2021 02:37:01 pm
ढाका में चल रहे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी ( 2021-22 ) में भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में जापान के हाथों 5-3 से हार का सामना करना पड़ा था। सेमीफाइनल में दोनों टीमों के हार के बाद आज कांस्य पदक के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा।
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा था। सेमीफाइनल में हुए मुकाबले में जापान ने भारत को 5-3 से हराया था। जिसके बाद भारतीय टीम का सेमीफाइनल में जाने का सपना टूट गया अब कांस्य पदक के लिए भारत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से आज भिड़ेगा। 6 दिनों के अंदर भारत-पाकिस्तान के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा।