नई दिल्लीPublished: Sep 29, 2023 09:18:22 am
Siddharth Rai
भारत ने मैच की शुरुआत जरमनप्रीत सिंह के साथ की, जिन्होंने विपक्षी टीम को परेशान करने के लिए दाएं फ्लैंक से खतरनाक ओवरलैपिंग रन बनाए। जापान की रक्षा की परीक्षा तब हुई, जब जरमनप्रीत ने स्ट्राइकिंग सर्कल के अंदर एक लंबा पास उठाया और सुखजीत सिंह को नेट के सामने पाया, लेकिन सुखजीत का नल चौड़ा हो गया।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 19वें एशियाई खेलों में गुरुवार को अपने तीसरे पूल ए मैच में गत चैंपियन जापान को 4-2 से हराकर अपना विजयी क्रम जारी रखा। भारत के लिए अभिषेक (13', 48'), मनदीप सिंह (24') और अमित रोहिदास (34') ने गोल कर अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। जापान के लिए जेनकी मितानी (57') और रयोसी काटो (60') ने गोल किए।