scriptAsian Games closing ceremony today india win 107 medals first time how to watch live | Asian Games Closing Ceremony: एशियन गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी आज, भारत के खेमे में आए 107 मेडल, यहां देखें फ्री में लाइव | Patrika News

Asian Games Closing Ceremony: एशियन गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी आज, भारत के खेमे में आए 107 मेडल, यहां देखें फ्री में लाइव

locationनई दिल्लीPublished: Oct 08, 2023 09:37:23 am

Submitted by:

Shivam Shukla

Asian Games Closing Ceremony: एशियन गेम्स 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी रविवार को भारतीय समय के मुताबिक शाम 5:30 बजे शुरू होगी। इवेंट का लाइव टेलिकास्ट फ्री में देखने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

Asian Games Closing Ceremony
Asian Games Closing Ceremony

Asian Games Closing Ceremony: एशियाई खेलों का आज अंतिम दिन है। हांग्जो में हो रहा 19वां एशियन गेम्स रविवार को एक भव्य समारोह के बाद समाप्त हो जाएगा। एशियाई खेलों का समापन समारोह भारतीय समय के अनुसार, शाम 5.30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट भारत में भी उपलब्ध होगा। बता दें कि भारत ने पहली बार एशियन गेम्स में कुल 107 मेडल्स अपने नाम किए हैं। इनमें 20 स्वर्ण पदक, 38 रजत पदक और 41 कांस्य पदक शामिल हैं। इससे पहले 2018 में भारत ने अपने नाम 70 पदक किए थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.