अन्य खेल

उत्तर प्रदेश खेल विभाग पर सुधा सिंह ने लगाए गंभीर आरोप, कहा “कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं महकमे में आ सकूं”

स्टीपलचेज की एथलीट सुधा ने मंगलवार को मेडल विजेताओं के सम्‍मान समारोह में यह कहते हुए इनामी राशि लेने से इनकार कर दिया था कि उन्‍हें रुपये नहीं बल्कि खेल उपनिदेशक का पद चाहिए ।

Oct 03, 2018 / 03:35 pm

Prabhanshu Ranjan

उत्तर प्रदेश खेल विभाग पर सुधा सिंह ने लगाए गंभीर आरोप, कहा “कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं महकमे में आ सकूं”

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा मंगलवार को आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों में मेडल विजेताओं के लिए आयोजित सम्‍मान समारोह में एथलीट सुधा सिंह ने पुरस्‍कार राशि लेने से इनकार कर दिया था।भारत को 2018 एशियाई खेलों में भारत को सिल्वर मेडल दिला चुकी सुधा ने भारत का मान विश्व पटल पर कई बार बढ़ाया है।स्टीपलचेज की एथलीट सुधा ने मंगलवार को मेडल विजेताओं के सम्‍मान समारोह में यह कहते हुए इनामी राशि लेने से इनकार कर दिया था कि उन्‍हें रुपये नहीं बल्कि खेल उपनिदेशक का पद चाहिए ।

जीत चुकी है गोल्ड मेडल
एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीत चुकी और 9 बार की नेशनल चैम्पियन रही एथलीट सुधा सिंह ने यह कह कर पुरस्कार राशि लेने से इंकार कर दिया था की “खेल विभाग ने यह कसम खा रखी है कि वह मुझे अपने यहां नहीं आने देगा। मैंने लगातार तीन पदक जीते हैं, उसके बावजूद मेरे साथ ऐसा बर्ताव हो रहा है। मैं खेल विभाग में उपनिदेशक का पद चाहती हूं लेकिन नियमों का हवाला देकर कहा जा रहा है कि मुझे यह पद नहीं मिल सकता। मैं अब पूरी तरह निराश हो चुकी हूँ ।’ उन्होंने कहा उन्हें रुपये नहीं बल्कि खेल उपनिदेशक का पद चाहिए हालांकि राज्‍यपाल राम नाईक के आग्रह पर बाद में उन्‍होंने पुरस्‍कार राशि स्‍वीकार कर ली थी।

बाद में मांगी माफ़ी
बाद में जब सुधा को यह अहसास हुआ कि उन्हें उप निदेशक पद की मांग नहीं करनी चाहिए थी । सुधा ने कहा, ‘उपनिदेशक पद मांगने के लिए मैं माफी चाहती हूं।मुझे क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी ही बना दिया जाए, लेकिन विभाग के कुछ लोग ही नहीं चाहते कि मैं उनके महकमे में आ सकूं।’सुधा ने कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पिछले दिनों हुई मुलाकात में उनसे पुलिस उपाधीक्षक का पद देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने खेल उपनिदेशक पद की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री ने हामी भर दी थी। इसके बावजूद खेल विभाग नियमों का हवाला देकर इनकार कर रहा है।उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली जिले की रहने वाली सुधा के एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उन्हें राजपत्रित अधिकारी की नौकरी देने की घोषणा की थी।

Home / Sports / Other Sports / उत्तर प्रदेश खेल विभाग पर सुधा सिंह ने लगाए गंभीर आरोप, कहा “कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं महकमे में आ सकूं”

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.