scriptहॉकी: भारत को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 1-2 से हराया, फिर भी टीम इंडिया रही टॉप पर | Australia beat India women Junior hockey team by 1-2 | Patrika News

हॉकी: भारत को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 1-2 से हराया, फिर भी टीम इंडिया रही टॉप पर

locationनई दिल्लीPublished: Dec 09, 2019 11:15:42 am

Submitted by:

Kapil Tiwari

भारतीय हॉकी टीम हार के बावजूद भी टूर्नामेंट में पहले स्थान पर रही

9313557abb15b483fdb7e634a648b306.jpg

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे त्रिरोणीय हॉकी टूर्नामेंट का समापन हो गया है। टूर्नामेंट के आखिरी मैच में भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। भले ही भारतीय टीम हार गई हो, लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय टीम ने शीर्ष स्थान के साथ टूर्नामेंट खत्म किया। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया रही जबकि तीसरा स्थान पर न्यूजीलैंड रही। न्यूजीलैंड को तीन अंक मिले।

भारत की ओर से गगनदीप ने किया एकमात्र गोल

मैच में आस्ट्रेलिया की तरफ से एबिगेल विलसन ने 15वें और 56वें मिनट में गोल दागे, जबकि भारत की ओर से एकमात्र गोल गगनदीप कौर ने 53वें मिनट में किया।

7 अंक के साथ भारत ने हासिल किया पहला स्थान

टूर्नामेंट में भारत ने चार मैचों में सात अंक हासिल किए। वहीं, मेजबान आस्ट्रेलिया के भी चार मैचों में सात ही अंक थे लेकिन भारतीय टीम बेहतर गोल अंतर के कारण शीर्ष स्थान पर रहीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो